हार्दिक पंड्या के टखने की चोट से ना उबर पाने के चलते ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम की उपकप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है जबकि श्रेयस अय्यर सिर्फ़ अंतिम दो मैचों के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगे।
श्रेयस के उपलब्ध होने तक ऋतुराज टीम के उपकप्तान रहेंगे। विश्व कप दल का हिस्सा सिर्फ़ सूर्यकुमार, इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को ही सभी मैचों के लिए दल में शामिल किया गया है। यह सीरीज़ 23 नंबर से शुरू होने वाली है।
अक्षर पटेल विष को से ठीक पहले चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। हालांकि अब उनकी वापसी हुई है लेकिन आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारत के टी20 दल का हिस्सा रहे संजू सैमसन और शाहबाज़ अहमद को नज़रअंदाज़ किया गया है। युजवेंद्र चहल को भी अवसर नहीं दिया गया है।
भारतीय दल : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान, सिर्फ़ अंतिम दो मैचों के लिए उपलब्ध)