सूर्या भारतीय टी20आई टीम के नए कप्तान, अक्षर की वापसी लेकिन संजू-चहल नज़रअंदाज़

Suryakumar Yadav had a humongous task at hand when he walked in Getty Images

हार्दिक पंड्या के टखने की चोट से ना उबर पाने के चलते ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम की उपकप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है जबकि श्रेयस अय्यर सिर्फ़ अंतिम दो मैचों के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगे।

श्रेयस के उपलब्ध होने तक ऋतुराज टीम के उपकप्तान रहेंगे। विश्व कप दल का हिस्सा सिर्फ़ सूर्यकुमार, इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को ही सभी मैचों के लिए दल में शामिल किया गया है। यह सीरीज़ 23 नंबर से शुरू होने वाली है।

अक्षर पटेल विष को से ठीक पहले चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। हालांकि अब उनकी वापसी हुई है लेकिन आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारत के टी20 दल का हिस्सा रहे संजू सैमसन और शाहबाज़ अहमद को नज़रअंदाज़ किया गया है। युजवेंद्र चहल को भी अवसर नहीं दिया गया है।

भारतीय दल : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान, सिर्फ़ अंतिम दो मैचों के लिए उपलब्ध)